पंचकूला के मोरनी इलाके में डिफ्यूज बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।जानकारी अनुसार पंचकूला के होटल गोल्डन टयूलिप के पास मोरनी के रास्ते में इस डिफ्यूज बम के मिलने से शहर में अचानक हड़कंप मच गया। मौके पर सेना की टीम पहुंच बम कब्जे में ले लिया. वहीं पंचकूला पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर की जांच शुरू।