पटना हवाई अड्डा ने समर शेड्यूल को जारी कर दिया है. इस समर शेड्यूल में कई शहरों के लिए चल रही सीधी उड़ान सेवा को बंद कर दिया गया है.13 बड़े विमानों के साथ कुल 44 जोड़ी विमानों का परिचालन होगासमर शेड्यूल में अकासा एयरवेज की चार उड़ानो के साथ-साथ फ्लाइविंग ने भी गौहाटी के लिए विमान सेवा दी है तो वहीं गोवा, प्रयागराज, अमृतसर, जयपुर के लिए यात्री कम होने के कारण सीधी उड़ानों को फिलहाल बंद कर दिया गया है.पटना एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे मे अकासा एयरवेज ने भी अपनी चार फ्लाइट दी है. अकासा ने मुंबई, बेगलुरु, पुणे और दिल्ली के लिए उड़ानें दी हैं, वही फ्लाइबिग ने भी गौहाटी के लिए विमान सेवा दी है. कुहासे के कारण सुबह के रद्द विमानों को फिर से शुरु कर दिया गया है. 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लागू विंटर शेडयूल में फ्लाइटों की कुल संख्या 31 जोड़ी थी जो एक अप्रैल से लागू समर शेडयूल मे बढ़कर 44 जोड़ी हो गयी है. स्पाइसजेट के फ्लाइटों की संख्या में भी दो जोड़ी का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर अब छह जोड़ी हो गयी है. दिल्ली के लिए अब स्पाइसजेट की दो जोड़ी फ्लाइटें हो गयी हैं, जबकि मुंबई के लिए भी फ्लाइट शुरू हुई है.
Tags aeroplane news anv anvnews flightsnews indianews latest news newslive newstoday patna airport patna news
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …