कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेस वीके बंसल ने फरीदाबाद के बादशाह शाह अस्पताल का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उनकी तैयारियों को लेकर बातचीत की ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि बढ़ते आंकड़ों को देखकर जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों के लिए आदेश जारी किये है कि उनके अस्पताल में 50 फ़ीसदी बेड कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित कर दिया जाए । उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गयी है ।
वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि8 भारत सरकार कोरोना की वैक्सीन लाने पर गम्भीरता से काम कर रही है लेकिन कोरोना से बचने के लिए सबसे बड़ी वैक्सीन है 2 गज दूरी और मास्क है जरूरी उन्होंने कहा कि जरूरी न हो तो भीड़ में जाने से बचे।