बद्दी के वर्धमान बाजार में गंदगी का आलम बना हुआ है। दुकानों से आगे से लगातार बह रही गंदगी से लोगों की दुकानदारी चौपट हो रही है। नगर परिषद की सूचना देने के बाद उसके थोड़ी देर के लिए ठीक कर देते है और कुछ घंटो के बाद वहीं स्थित बन जाती है। लोगों ने सीवरेज का पानी भी इस गंदे नाले में छोड़ रखा है और यह गंदा नाला जाम होने से दुकानों के आगे से सडक़ पर बहता है जिससे दुकानदार और राहगिरों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।
वर्धमान कंपनी के साथ लगती मुख्य मार्ग पर इन दिनों गंदगी सड़क़ पर तैर रही है।
दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकान के आगे बनी गंदे पानी की नाला में पालिथीन और अन्य कबाड़ फंसने से हर रोज बंद हो रही है जिससे गंदा पानी उनकी दुकान के आगे जमा हो रहा है। इस गंदे पानी के नाले में लोगों को सीरवजे का पानी भी डाला हुआ है। जिससे यहां पर गंदगी बनी हुई है।
दुकानदारों का कहना है कि इस गंदे पानी के भय से कोई भी खरीददार उनकी दुकान पर नहीं पहुंच रहा है। नप को सूचना करने के बाद इस नाले को हल्का सा खोल दिया जाता है जो बाद में फिर जाम हो जाता है। मेडिकल स्टोर चलाने वाली अनुपमा ने बताया कि यहा ं पिछले पंद्रह दिन के भीतर दो मंत्रियों ने दौरे किए है और दोनों बद्दी को सुदंर बनाने की बात कही है। यहां से प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व जाता है लेकिन यहां पर एक कूड़ादान नहीं रखा गया है। जबकि यहां पर काफी बड़ी मार्केट है।
जगतार सिंह ने बताया कि अगर नगर परिषद ने इसका स्थाई समाधान नहीं किया तो उन्हें मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी। उधर, नगर परिषद की ईओ आरएस वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही सफाई कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया और गंदे पानी की नाली को सुचारू किया गया।