Breaking News

हरियाणा में दिव्यागों को अब मिलेगा मनरेगा में भी काम

—————-

हरियाणा के दिव्यांगों के लिए एक बड़ी खबर है। अब हरियाणा के दिव्यांगों

को मनरेगा मेें भी काम दिया जाएगा। इसकी हरियाणा सरकार ने पूरी तैयारी कर

रखी है। यह कहना है दिव्यांगजन हरियाणा के स्टेट कमीश्रर राजकुमार मक्कड़

का। मक्कड़ सोमवार को झज्जर के लोकनिर्माण विश्रामगृह में दिव्यांगों की

समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द

ही इस बारे मेें हरियाणा की ग्राम पंचायतों से जुड़े प्रतिनिधियों की

बैठक की जाएगी। जिसमें मनरेगा के तहत दिव्यांगों को काम दिए जाने पर

चर्चा होगी। मनरेगा के काम में दिव्यांगों का कोटा भी निर्धारित किया

जाएगा। इस दौरान मीडिया के सामने मक्कड़ ने अफसोस जताया कि हैरानी की बात

है कि पिछली सरकारों में दिव्यांगों के अधिकारों पर डाका डाला जाता रहा

है। हरियाणा में यह कहावत बनी रही कि जिसका राज आया उसी ने दिव्यांगों के

स्थान पर  अपनों को खपा दिया। लेकिन अब इस मामले में धीरे-धीरे सुधार

किया जा रहा है। सरकारी के अलावा निजी क्षेत्रों में भी दिव्यांगों को

काम दिलाने की दिशा में हरियाणा सरकार काम कर रही है। सरकार का तीन निजी

कम्पनियों के साथ इस बारे में समझौता हो चुका है और बाकि पर काम चल रहा

है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी सेंटरों पर मिल रही गड़बड़ी की

शिकायतों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मक्कड़ ने कहा कि ऐसे

मामलों की जांच की जा रही है। जांच में यदि आरोप सही पाए जाते है तो फिर

ऐसे सीएचसी सेंटरों के खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि

सीएचसी सेंटरों में दिव्यांगों का कोटा निर्धारित किया जाएगा। उन्हें भी

सीएचसी सेंटर उपलब्ध कराए जाएगे ताकि वह अपना गुजर बसर कर सके।

About ANV News

Check Also

Sirsa News

पंजाबी शिक्षकों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का जताया आभार

सिरसा। पिछले लंबे समय से हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न किए जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share