हमीरपुर के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को विजिलेंस ने गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एडिशनल सेशन जज की अदालत में पेश किया। माननीय कोर्ट ने पूर्व सचिव को 10 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जितेंद्र कंवर जोकि एक HAS ऑफिसर हैं , को विजिलेंस ने एफआईआर नंबर 04/2022 के तहत हमीरपुर में मंगलवार देर शाम को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में पेशी के बाद और पुलिस रिमांड मिलने पर अब पेपर लीक मामले में विजिलेंस उनसे कई जानकारियां जुटाएगी।
