झज्जर की रहने वाली दिशा धनखड़ ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता देगी दिशा धनखड़ बहादुरगढ़ कि एक एकेडमी में प्रैक्टिस करती हैं और उन्होंने हाल ही में आयोजित हुई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। आज उनका एकेडमी पहुंचने पर सभी ने जोरदार स्वागत किया। दिशा धनखड़ का कहना है कि वह भविष्य में देश व विदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल करेंगी और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता व कोच को दिया। सभी ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।