स्थानीय परिधि गृह मे मंगलवार को जिला पत्रकार महासंघ की बैठक जिला
प्रधान राम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यालय तथा
जिला भर से आए पत्रकारों ने भाग लिया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई इस
बैठक में सभी पत्रकारों को बोलने का मौका दिया तथा सभी ने जमकर गुबार
निकाला तथा पत्रकारिता को बचाने और संगठन की मजबूती पर बल दिया। वक्ताओं
में शामिल अरूण डोगरा, अनिल पटियाल, देशराज, संजय शर्मा, सुनील वशिष्ठ,
सुरेंद्र जम्वाल, कश्मीर ठाकुर, सतीश, राकेश, अमित, अरूण, विशाल,
धर्मपाल, सुभाष, गोपाल, अभिषेक आदि ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए आपस में बैठकों का होना
जरूरी है ताकि संवाद स्थापित हो सके। संगठन में फंड एकत्रित करने के लिए
सदस्यता शुल्क पर चर्चा की गई। जिसमें प्रति माह 50 रूपए शुल्क लेने का
प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर राज्य पत्रकार महासंघ द्वारा
संचालित शब्द मंच पत्रिका को बल देने तथा प्रसार व विज्ञापन की दृष्टि से
बढ़ाने पर भी सुझाव दिए गए। इसके साथ ही सरकार के समक्ष चुनावों से पूर्व
किए गए वायदों को याद करवाने के लिए शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल शिमला जाएगा।
मान्यता को लेकर सरकार के समक्ष मांग रखी गई कि मुख्यालय और उपमंडल स्तर
पर पत्रकारों को सरकार की ओर से मान्यता प्रदान की जाए, ताकि उन्होंने कम
से कम बस सुविधा का लाभ तो मिल सके। क्योंकि ग्रामीण स्तर की पत्रकारिता
करने के लिए फील्ड में डटे पत्रकारों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ता है।
इसी के साथ हरियाणा राज्य की तर्ज पर पत्रकारों को पेंशन के प्रावधान पर
भी चर्चा की गई। सार्वजनिक तौर पर मीडिया हाऊस एक दूसरे हाऊस की मर्यादा
बनाए रखेंगे, इस पर भी गहन मंथन किया गया। बैठक के अंत में महासंघ के
प्रधान राम सिंह ने कहा कि सुविधाओं का समावेश तभी हो सकता है जब पत्रकार
एकजुट हों। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या बड़ी नहीं है, ऐसे में शासन और
प्रशासन के बीच कड़ी का काम पत्रकारिता करती हैं और इसकी गरिमा बनाए रखने
के लिए निजी स्वार्थों को त्याग कर ईमानदारी से पत्रकारों और पत्रकारिता
के हित में बात उठानी होगी। राम सिंह ने कहा कि शीघ्र ही एक
प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलेगा तथा उन्हें
उनके द्वारा किए गए वायदों को याद करवाया जाएगा। शब्दमंच पत्रिका के
सालाना उत्सव को लेकर भी मंथन किया गया। इस बैठक में अश्वनी पंडित,
जितेंद्र गौतम, शुभम राही, रंजीत वर्धन, विक्की राणा, शुभम ठाकुर, अनूप
शर्मा व प्रदीप चंदेल आदि मौजूद रहे।
जिला पत्रकार महासंघ के करीब डेढ़ साल से खाली पड़े कोषाध्यक्ष पद पर शुभम
राही को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं शुभम ने कहा कि सदस्यता
शुल्क डिजीटल तरीके से लिया जाएगा तथा पारदिर्शिता बनी रहे इसके लिए तमाम
लेनदेन डिजीटल होगा।
