प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार आज स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला कैथल द्वारा हरियाणा शहीद स्मारक स्थल पर आज सफाई अभियान चलाया गया I शहीदों के बलिदान को याद किया गया और सभी द्वारा शपथ ली गई कि शहीद स्मारकों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों को प्रेम पूर्वक समझाएंगे कि शहीद स्मारकों पर गंदगी ना फैलाएं और ना ही अपने आसपास कूड़ा फैलाएं कूड़ा करकट को डस्टबिन में डालें I
इस अवसर पर जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान में अरुण शर्मा व अन्य साथी लक्ष्मण दास,कमल मनचंदा,पंकज, हैप्पी, वरुण, मनोज, अनिल, सुनील, राम मेहर, कुलदीप व अन्य युवा साथियों ने इस अभियान में भाग लिया व शहीदों को नमन करते हुए देश की एकता वह अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया I