Breaking News
Mandi News

सीसे भराड़ी में ज़िला स्तरीय स्कूली सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आगाज

सरकाघाट। मंडी ज़िला स्तरीय स्कूली सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी (सजाओ पीपलू) मण्डी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीटिक्स कोच भूपिन्द्र ठाकुर रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाए दी व उनसे कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए यह ज़रूरी है की हम अपने लक्ष्य को सामने रखते हुए अपना सौ प्रतिशत लगाए। प्रधानाचार्य भोलादत्त कश्यप ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए उनका सभी प्रतिभागियों, विद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों की ओर से धन्यवाद किया।

प्रधानाचार्य ने कहा की हम सभी का सौभाग्य है की आज इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए पूर्व में रहे राष्ट्रीय एथेलेटिक्स कोच जिन्होंने 2017-18  में एशियन गेम्स में भारत का तेहरान एशियनगेम्स में प्रतिनिधित्व किया। यह सभी अनुशासन, संयमित जीवन, लक्ष्य आधारित ठोस योजना व कठोर परिश्रम से संभव हो पाया है। इस कार्यक्रम मे जिला की तरफ से नियुक्त ऑब्ज़र्वर प्रधानाचार्य रमेश कुमार रा व मा वि गगल, ठाकरु राम प्रधानाचार्य घाशनु, लवलीन शर्मा प्राधानाचार्य लोंगनी, उर्मिला प्रधानाचार्या गदीधार,अनीताआजाद प्रधानाचार्य जंजेहली व एडीपीओ  सुखदेव ठाकुर निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों का कार्यक्रम में पहुंचे पर स्वागत किया।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share