Breaking News

जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर संपन्न

(सचिन शर्मा)- युवा सेवा एवं खेल विभाग मंडी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हुआ।5 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 80 के करीब युवाओं ने भाग लिया प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी बल्ह विजय वर्धन ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।खेल अधिकारी जगदीश नायक ने शिविर के बारे में जानकारी देते बताया कि 5 दिनों तक इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया और सरकार की योजनाओं से युवाओं को अवगत करवाया।नायक ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देश प्रेम की भावना के साथ युवाओं को उनके भविष्य के प्रति जागरूक करना है ताकि युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।उन्होंने नशे को लेकर भी चिंता जाहिर की और युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की।

मुख्यतिथि विजय वर्धन ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने और खेलों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने का आग्रह किया हैं।उन्होंने कहा कि हर युवा नशा करें पर वो नशा पढ़ाई का करें ,खेल का या फिर कामयाबी का करें,जो आपको लक्ष्य तक पहुंचा सके।उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा हैं जो चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को एक लक्ष्य चुनना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत करनी चाहिए।उन्होंने कहा की सभी में कोई ना कोई हुनर होता हैं इसलिए लक्ष्य बढ़ा कर उसका नशा करो।इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव भी सांझा किए।कार्यक्रम के सामापन अवसर पर मुख्यतिथि द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

About ANV News

Check Also

करनाल में अलग अलग जगह ऐसी वारदातें पहले भी देखने को मिली है

करनाल में चोरी, लूट  की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही, चोरों के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share