(अमरप्रीत सिंह)- युवाओ में नेतृत्व क्षमता बढाने के उद्देश्यसे सोलन में लगाया गया जिला स्तरीय युव नेतृत्व प्रशिक्षण संपन हो गया । जिसमें युवाओ को नेतृत्व क्षमता बढाने बारे प्रषिक्षित किया गया । साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को भी विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने बताया । इस प्रशिक्षण षिविर में 60 के करीब यवाओ ने भाग लिया। व प्रषिक्षत किया बात करते हुए जिला युवा सेवा खेल विभाग के संयोजक दीपक जसवाल ने बताया कि युवाओें के स्वार्गीण विकास को सुनिष्चित करने के लिए इस षिविर का आयोजन किया गया ।
इसमें युवाओ को नेतृत्व क्षमता बढाने सहित केन्द्र व प्रदेष सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ बारे विस्तृत जानकारी दी गई ताकि युवाओ को लाभ मिल सके। बात करते हुए युवाओ ने भी इस प्रषिक्षण षिविर को लाभकारी बताते हुए कहा कि इस षिविर से उन्हें बेहद लाभ हुआ है। उनकी पर्सनलटी डवेल्प होंगी साथ ही उनके लिए सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी मिली है।