Breaking News

जिला पुलिस  नशे के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है

जिला पुलिस बद्दी अब  नशे के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है, आए दिन नशे के कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं ताजा मामला बद्दी का है जहां पर बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो  कार सवार युवको से 12.90ग्राम चिट्टा बरामद  किया है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम प्रभारी नरेश कुमार की अगुवाई में बद्दी के समीप नाका लगाया था, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी नंबर CH01BZ 8119 मे दो युवक चिट्टा लेकर जा रहे  है इसी दौरान टीम ने चेकिंग के लिए कार को रोका, ओर कार की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान कार  में से 12.90 ग्राम चिट्टा  बरामद हुआ आरोपियों की पहचान, राकेश कुमार पंचकूला उम्र 34 साल वह देवेंद्र सिंह उर्फ बब्बू उम्र 33 साल पंचकूला हरियाणा के रूप मे हुई हैं

मामले की पुष्टि करते हुए मानपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार  ने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम ने कार सवार दो युवकों को  12. 90 ग्राम चिट्टे  के साथ गिरफ्तार किया है, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share