हसनपुर खंड के खांबी गांव में स्थित बाल विद्या निकेतन स्कूल का सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा। विद्यालय की छात्रा दिव्या सुपुत्री शिवराम ने 489 अंक प्राप्त कर पूरे हरियाणा में 10वां स्थान प्राप्त किया तो वही कुसुम सुपुत्री देवदत्त ने व वंदना सुपुत्री परशुराम ने 485 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा छात्र प्रशांत, प्रियल, निखिल, कशिश, आकाश, क्षमा, शीतल, कृष्ण, रजनी एवं आकाश सहित 14 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए। इस मौके पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें इन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल ललित शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कुल 155 विद्यार्थियों में से 105 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। खास बात यह रही कि गणित विषय में 14 विद्यार्थियों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के चेयरमैन मोहन शर्मा ने बताया कि इस बार विद्यालय का सेकेंडरी परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतरीन रहा है। इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय अपने कर्मठ अध्यापकों का, मेहनती विद्यार्थियों का तथा सजग अभिभावकों का बहुत- बहुत धन्यवाद करता है। इस मौके दिव्या सुपुत्री श्री शिवराम को हरियाणा में दसवां स्थान प्राप्त करने के लिए 2100 रुपये देकर सम्मानित किया है