404 Not Found


nginx
लाटरी, रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक संबंधित डिटेल सांझा न करें- सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग - Anv news - ताज़ा हिंदी समाचार
Tuesday , January 21 2025
Breaking News

लाटरी, रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक संबंधित डिटेल सांझा न करें- सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग

सिरसा। हरियाणा के जिला सिरसा में सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने आमजन को साइबर क्राइम के बारे में सचेत करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन में हम लोगों को किसी भी चीज के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतनी तेजी से विकास कर रहे है कि इंटरनेट के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने आमजन को साइबर क्राइम के प्रति आगाह करते हुए कहा कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल साइट पर मजूबत पासवर्ड का इस्तेमाल करें औऱ समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहे। उन्होंने कहा कि अपनी बैंक संबंधित डिटेल या किसी भी प्रकार की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप की प्राइवेसी को सार्वजनिक न करें और व्हाट्सएप पर कोई भी संदेश फॉरवर्ड करने से पहले संदेश की सत्यापना की जांच कर लें। उन्होंने आमजान को हिदायत दी कि सोशल मीडिया अकाउंट पर अन्जान लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेंजे और न ही उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार करें।

सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जितनी तेजी से हमारी निर्भरता इंटरनेट पर बढ़ी है, उसके साथ ही साइबर अपराध के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है, इसलिए हमें इस दिशा में पुरी सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी ताकि हम साइबर ठगी का शिकार न हो सके। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे लाटरी, रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक डिटेल व पहचान किसी से भी सांझा न करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति से साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है, ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें।

About admin

Check Also

हिमाचल प्रदेश में 13 साल में प्रति हेक्टेयर 50% तक घट गया सेब का उत्पादन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 साल में सेब उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *