Breaking News
Viral News

Viral News: युवक के पेट में 15 सेंटीमीटर लंबा चाकू देख डॉक्टर्स के उड़े होश, जाने हैरान करने वाला ये पूरा मामला

नेपाल में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जिससे सुन आप भी बेहद हैरान हो जाएंगे। दरअसल, नेपाल में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक के पेट से चाकू निकला है. इस युवक के पेट में 15 सेंटीमीटर लंबा चाकू देख डॉक्टरों के तो जैसे होश ही उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात का खुलासा उस वक़्त हुआ जब युवक को पेट में दर्द हुआ और वह इलाज के लिए अस्पताल गया।

न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, युवक अपने पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पंहुचा. जहा उसने डॉक्टर्स से अपने पेट में दर्द होने की बात कही। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसके पेट पर मिले एक घाव के निशान के बारे में पूछा तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद डॉक्टरों ने युवक के दर्द का कारण जानने के लिए उसका अल्ट्रासॉउन्ड किया। अल्ट्रासॉउन्ड रिपोर्ट देख सभी के होश उड़ गए. दरअसल, युवक के पेट में 15 सेंटीमीटर चाकू दिखाई दिया। जिससे देख सभी हैरान रह गए।

आनन फानन में युवक की सर्जरी की गई, जिसके बाद चाकू को पेट से बाहर निकाला गया. फिलहाल अब युवक खतरे से बाहर है. रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने बाद में डॉक्टरों को बताया कि उसकी कुछ दिनों पहले लड़ाई हुई थी, जिसमें उसे चाकू लगा था. उस समय युवक ने स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया था, जिसने घाव पर टांके लगा दिए थे।

युवक के अनुसार, यह सब कुछ उस वक़्त हुआ था जब वह शराब के नशे में था. उस वक़्त युवक को आभास न हुआ कि चाकू का जख्म कितना गहरा है। डॉक्टरों का अनुमान है कि इस घटना के दौरान ही चाकू युवक के पेट में चला गया था. बाद में टांकों की वजह से घाव भर गया था और फिर सूख भी गया. इसलिए हेल्थ वर्कर ने उसे डिस्चार्ज कर घेर भेज दिया था।

डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि युवक को न ही दस्त, न उल्टी और न ही कब्ज का एहसास हो रहा था. उसका ब्लड सर्कुलेशन भी सामान्य था. यह वाकई हैरान करने वाला मामला है. हैरानी की बात यह थी कि चाकू पेट में था, लेकिन उससे किसी अंग को नुकसान नहीं पहुंचा था. डॉक्टरों ने कहा कि युवक के पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है और उसके पेट से चाक़ू भी निकाल लिए गया है और वह अब खतरे से बाहर हैं।

About ANV News

Check Also

Viral News

Viral News: तेज़ रफ़्तार में चल रही ट्रैन में 2 युवकों ने किया रोंगटे खड़े करने वाला स्टंट, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

आज के समय में हर किसी को सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का भूत सवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share