दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक ही गली में एक कुत्ते द्वारा 6 लोगों पर जानलेवा हमला करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें की फरीदाबाद के सूर्य विहार सेहतपुर पल्ला इलाके में शनिवार की देर शाम एक कुत्ते ने एक ही गली में तीन बच्चों समेत तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं कुत्ते के हमले से एक बच्चे को बचाने आए एक युवक पर तो कुत्ते ने ऐसा हमला किया की वह उसका एक कान ही खा गया। बता दे की कुत्ते का हमला इतना गंभीर था की सभी को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
तस्वीरों में दिखाई दे रहे यह वही तीन बच्चे व तीन वयस्क है जो सूर्य विहार सेहतपुर पल्ला इलाके की एक ही गली नंबर 12 में रहते है। जिन्हे कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह नोच डाला । जिनमें से एक परिवार के दो सदस्यों जिनमे राजेश कुमार और उनकी 12 वर्षीय बेटी अंशी को कुत्ते ने अपना निशाना बनाया और एक परिवार के चार सदस्यों को कुत्ते ने अपने हमले का निशाना बनाया। इस हमले में घायल राजेश कुमार ने बताया की वह ड्यूटी से लौट रहा था जैसे ही वह अपनी गली में पहुंचा तो कुत्ता एक 6 वर्षीय बच्चे प्रेम पर हमला कर रहा था इस हमले से उसने बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन कुत्ते ने उसी पर ही पलटवार करते हुए हमला कर दिया और इस हमले में वह नीचे गिर गया जिसके बाद कुत्ते ने उसका कान ही नोच डाला।
वहीं इस हमले में घायल 57 वर्षीय किशन कुमार का कहना है की कुत्ता गली में ही घूम रहा था जिसने पहले छोटे बच्च प्रेम पर हमला किया| फिर जब बच्चे प्रेम को उस कुत्ते के हमले से बचाने का प्रयास किया गया तो उसने घर में घुसकर 12 वर्ष की अंशी और 4 वर्षीय ऋषभ पर हमला कर दिया इस हमले में कुत्ते से बचाने के लिए 23 वर्षीय राजा भी कूद पड़ा लेकिन कुत्ते ने उसे भी नहीं बक्सा और उस पर भी जानलेवा हमला कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। इस हमले में घायल राजेश कुमार और किशन ने बताया कि पहले कुत्ता गली में ही किसी ने पाला हुआ था लेकिन अब कुछ दिन पहले उसे छोड़ दिया था, जिसके चलते कुत्ता हिंसक हो गया और उसने उन पर हमला कर दिया।
वहीं इस मामले में जब ड्यूटी डॉक्टर हितेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक कुत्ते द्वारा हमले किए जाने के बाद तीन बच्चों सहित तीन वयस्क बुरी तरह घायल होकर अस्पताल पहुंचे थे जिनकी हालत काफी गंभीर थी कुत्ते के काटने के काफी गंभीर निशान थे जिनमें से एक का तो कुत्ते ने कान ही खा लिया था, जिनकी हालत काफी गंभीर थी| सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।