Breaking News
Himachal News

हिमाचल में LPG के घरेलू उपभोक्ताओं को करवानी पड़ेगी सुरक्षा जांच

हिमाचल प्रदेश में एलपीजी (LPG) के घरेलू उपभोक्ताओं को अब सुरक्षा जांच करवानी पड़ेगी। इसकी एवज में सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि को 236 रुपये चुकाने होंगे। इस जांच के तहत सुरक्षा जांच में प्रतिनिधि एप के जरिए मानकों की जांच-पड़ताल करेंगे और उपभोक्ता को इसके प्रति जागरूक करेंगे। अगर किसी भी तरह की कमी होगी तो उसे बदलने का आग्रह किया जाएगा। वही, अगर उपभोक्ता यह जांच नहीं करवाना चाहता है तो उसे यह सब लिखित रूप में लिखकर देना होगा। कई बार उपभोक्ता गलत तरीके से गैस चूल्हा और सिलिंडर रखते हैं। इसके साथ गैस रेगुलेटर और पाइप का भी सही इस्तेमाल नहीं करते हैं, जो गैस रिसाव का कारण बनते हैं और हादसे होते हैं। जिस कारण अब हिमाचल सरकार द्वारा ये निर्णय लिया गया है, ताकि LPG सिलिंडर से होने वाले हादसे भी टल सके।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share