हिमाचल प्रदेश में एलपीजी (LPG) के घरेलू उपभोक्ताओं को अब सुरक्षा जांच करवानी पड़ेगी। इसकी एवज में सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि को 236 रुपये चुकाने होंगे। इस जांच के तहत सुरक्षा जांच में प्रतिनिधि एप के जरिए मानकों की जांच-पड़ताल करेंगे और उपभोक्ता को इसके प्रति जागरूक करेंगे। अगर किसी भी तरह की कमी होगी तो उसे बदलने का आग्रह किया जाएगा। वही, अगर उपभोक्ता यह जांच नहीं करवाना चाहता है तो उसे यह सब लिखित रूप में लिखकर देना होगा। कई बार उपभोक्ता गलत तरीके से गैस चूल्हा और सिलिंडर रखते हैं। इसके साथ गैस रेगुलेटर और पाइप का भी सही इस्तेमाल नहीं करते हैं, जो गैस रिसाव का कारण बनते हैं और हादसे होते हैं। जिस कारण अब हिमाचल सरकार द्वारा ये निर्णय लिया गया है, ताकि LPG सिलिंडर से होने वाले हादसे भी टल सके।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh LPG Cylinder
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …