Breaking News
Haryana News

रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा: पार्थ गुप्ता

सिरसा। श्री श्याम सेवियर वैल्फेयर फाउंडेशन की ओर से गांव नेजाडेला कलां के सरकारी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा रक्तदानियों की हौंसला अफजाई भी की। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है। स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुण्य के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान से एकत्रित रक्त से ही जरूरतमंदों को नया जीवनदान मिलता है। उन्होंने कहा कि इससे शरीर पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।

रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है, जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए सभी आयोजकों व रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की और कहा कि जो व्यक्ति इस पुणित कार्य में अपने रक्त की आहुति डालता है वह पुण्य का भागी होता है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान गणेश सेठी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, सरपंच धर्मपाल, पूर्व पंच सतबीर, नंबरदार इकबाल सिंह, आनंद फुटेला, फाउंडेशन के प्रधान विशाल फुटेला, उपप्रधान अनुभव गिल्होत्रा, सचिव विश्वकांत, शिव शक्ति ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. आरएम अरोड़ा मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

Haryana News

शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी- विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

चंडीगढ़, 7 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा के 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share