Breaking News

दहेज़ मांगा, लड़की ने मौके पर तोड़ दी शादी, हमीरपुर जिले के इस गांव की घटना

सूबे के ऊना जिले के एक गांव में बारात आने से कुछ घंटे पहले ही रिश्तों की डोर टूट गई। वर पक्ष ने कोई डिमांड रखी तो लड़की ने भी शादी करने से मना कर दिया। मामला बंगाणा क्षेत्र का है, जो शादी टूटने के बाद पुलिस थाने जा पहुंचा है। इस संबंध में लड़की के भाई ने बंगाणा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।बीते बुधवार को हमीरपुर जिले के गलोड़ क्षेत्र से ऊना जिला के बंगाणा क्षेत्र में बारात आनी थी। इसको लेकर लड़की के तमाम रिश्तेदार उसके घर पहुंच चुके थे। बारात के स्वागत की जोर-शोर से तैयारी चल रही थी। दोपहर के समय गांव के लोगों और सगे संबंधियों को बारात आने से पहले धाम परोसी जा रही थी।

खुशनुमा माहौल में छाई मायूसी
इतने में वर पक्ष ने दहेज में गाड़ी, पैसे और सोने के जेवरात की डिमांड कर डाली। उस वक्त बारात आने में चंद घंटे बाकी थे, लेकिन वर पक्ष की अचानक डिमांड से वधु पक्ष के लोग सकते में आ गए। जहां पहले खुशनुमा माहौल था, वहां एकाएक मायूसी छा गई। वहीं, लड़की ने भी वर पक्ष की डिमांड पर शादी करने से मना कर दिया।बता दें कि 19 फरवरी को वर पक्ष के लोग लड़की के घर आए थे। इस दौरान लड़की को चुनरी चढ़ाने की रस्म हुई। 21 फरवरी को वधु पक्ष के लोग गलोड़ क्षेत्र में लड़के के घर शगुन लेकर आए थे। उस समय तक दोनों पक्षों में सब कुछ ठीक था।

डिमांड पूरी न करने पर बारात न लाने की धमकी
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने शादी के दिन गाड़ी, पैसे और सोने के जेवरात की मांग की। जिसे पूरा न करने पर बारात लेकर आने से मना कर दिया। लड़की के परिजनों ने कहा कि शादी पर 20 लाख रुपए का खर्च हुआ। साथ ही उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। कहा कि शादी की तैयारियों पर हुए खर्च की भरपाई की जाए। उधर, ASP प्रवीण धीमान ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

About ritik thakur

Check Also

यह हैं दुनिया के 5 देश जहाँ आज तक नहीं चली ट्रेन,अमीर मुल्क भी लिस्ट में शामिल

दुनिया बुलेट ट्रेन से लेकर कई हाइस्पीड ट्रेन की ओर बढ़ रही है. वहीं कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share