आज पूरे देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है.हरियाणा के यमुनानगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई. जिसमें हरियाणा से राज्यसभा सदस्य कृष्ण पवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे.इस अवसर पर यमुनानगर नगर निगम के मेयर मदन चौहान सहित विभिन्न दलों के नेता भी मौजूद रहे .इस अवसर पर कृष्ण पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जहां 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया वहीं दलितों और पीड़ितों के उत्थान के लिए विशेष योजनाएं चलाई हैं .
