आज पूरे देश में बाबा साहेब यानी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है, जिसके चलते लोगों में काफी जोश देखने को मिल रहा है, वही आज गुरुग्राम पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जी रावता फिरोजपुर झिरका में अंबेडकर जयंती के मौके पर बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण करेंगे जहां पर पहुंचने के लिए लोगों का तांता लगा दिखा। बाबा साहेब की जयंती के मौके पर बाबा साहेब की मूर्ति के अनावरण के लिए लोगों में काफी जोश दिखाई दे रहा है और इसी के चलते वह भारी संख्या में फिरोजपुर झिरका में पहुंच रहे हैं लोगों में किस तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है चलिए जानते हैं
Tags breakingnews celebrated across the country Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti Haryana haryananews
Check Also
मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया
प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …