बल्लभगढ़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती को लोगों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया जिसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मोचन शर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान के रचयिता हैं और आज देश इन्हीं के संविधान पर चल रहा है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने छुआ-छात को खत्म करने का काम किया, शिक्षित बनने की प्रेरणा दी ऐसे महान पुरुष की जयंती को देश-प्रदेश मना रहा है
विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के जनसंवाद करने पर सवाल उठाने को लेकर मूलचंद शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का जनसंवाद करना विपक्षियों को रास नहीं आ रहा। इसलिए मुख्यमंत्री के जनसंवाद पर सवाल उठा रहे हैं और इस जनसंवाद को चुनाव से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह हर मुख्यमंत्री का काम होता है कि वह लोगों से जनसंवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं को जाने और यह सब विपक्ष हो चुनावी एजेंडा लग रहा है विपक्ष को भी चुनाव लड़ना है उन्हें भी इसी तरीके का एजेंडा बनाकर चुनाव में जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री जिन कामों को लोगों की भलाई के लिए कर रहे हैं विपक्ष को वो रात नहीं आ रहा इसलिए ऐसी बातों को कह रहे हैं।