Breaking News

साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना शहर व गांव में पहुंचेगा भाखड़ा नहर से पीने का पानी: मंत्री अनूप धानक

हिसार, 01 जुलाई।
हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक के कड़े प्रयासों के बाद उनका एक बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट अब पूरा होने जा रहा है, इस प्रोजेक्ट से उकलाना शहर, उकलाना गांव के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने आज भाखड़ा नहर से उकलाना पीने का पानी लाने के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर, नींव की ईंट रखकर शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से भाखड़ा नहर से पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे उकलाना गांव व शहर में भाखड़ा का पीने का पानी लाया जाएगा। श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना गांव व शहर में पीने के पानी की कमी थी और नागरिकों को मजबूरन ट्यूबवेल से दी जाने वाली सप्लाई पर निर्भर रहना पड़ रहा था। जिस कारण उकलाना शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की वर्षों से मांग चली आ रही थी कि यहां पर भाखड़ा नहर से नई पाइप लाइन बिछाकर पीने का पानी लाया जाए। जिसे लेकर उन्होंने लगातार प्रयास किया और उनके बड़े प्रयासों के बाद हरियाणा सरकार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है और आज इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है।


श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि लगभग 6 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से 7170 मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी व भाखड़ा नहर के पास खेतों में एक वाटर टैंक बनाया जाएगा, जहां पर भाखड़ा नहर के पानी को स्टोरेज किया जाएगा तथा वहीं पर पम्प सेट लगाया जाएगा, डीजी सेट, बिजली ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। जिससे इस पाइपलाइन के माध्यम से भाखड़ा नहर से पीने का पानी उकलाना गांव व उकलाना शहर में पहुंचेगा। जिससे दोनों जगह की पीने के पानी की समस्या का स्थाई तौर पर समाधान होगा तथा उनका खुद का ये बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हो गया।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि अब जल्दी ही पाइप लाइन बिछाने तथा वाटर टैंक निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य पूरे करवाए जाएंगे। ताकि भाखड़ा नहर का पानी उकलाना की जनता को पीने के लिए उपलब्ध हो सके। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया। श्रम मंत्री अनूप धानक द्वारा आज निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पर उकलाना के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने धन्यवाद किया और कहा कि श्रम मंत्री अनूप धानक के कड़े प्रयासों के बाद अब उनकी मुख्य मांग पूरी हुई है, जिससे उकलाना की जनता में खुशी का माहौल बना हुआ है। इसके बाद श्रम मंत्री अनूप धानक ने उकलाना आवास पर जनसमस्याएं सुनी।
इस मौके पर एसडीओ कुलदीप कोहाड़, जेजेपी हलकाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, स. गुरुमुख सिंह, धर्मपाल धायल, राजेन्द्र महिपाल, गौरव गुप्ता, बानी सरपंच, महेंद्र दहमन, रामदेव मित्तल, सतीश दनोदा, सुरेश गर्ग, सुभाष फरीदपुरिया, नरेंद गर्ग, कृष्ण गर्ग, रामकुमार गोयल, रवि बिश्नोई, नरेश पूनिया, नन्हू सुरेवाला, संदीप पूनिया, भूरिया, राजाराम, तरसेम सरपंच, बबलु गोदारा, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, कुलदीप कोहाड़, हरीश गर्ग, दिलबाग इंदौरा, प्रवीण गिल, नेकीराम, बिन्दर, मंजीत खेदड़, धूप सिंह थाकन, प्रदीप, रामदिया लितानी, बलवान कुंडू आदि उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन (01 डीआईपीआरओ फोटो 01 से 03) : हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक उकलाना में भाखड़ा नहर से पानी लाने के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए।

About ANV News

Check Also

Deepender Hooda

इस सरकार के राज में हरियाणा के अंदर बेरोजगारी,महंगाई पूरी तरह से चरम सीमा पर है – दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर से हरियाणा की खट्टर सरकार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share