Breaking News

नालागढ़ के तहत बघेरी अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के पास ड्राइवर की हत्त्या 

नालागढ़ के तहत बघेरी अल्ट्रा टेक सीमेंट  कम्पनी की पार्किंग के पास मिले ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में नालागढ़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है आपको बता दें कि 28फ़रवरी  को बघेरी अल्ट्रा टेक सीमेंट के पार्किंग के पास एक ट्रक ड्राइवर का शव मिला था  जिसकी पहचान अनिल कुमार उर्फ़ विक्की पुत्र राकेश कुमार न्यू मलिकपुर पंजाब के रूप में हुई थी.
 पुलिस ने जब शव का पोस्टमाट्रम करवाया तब पता चला था की अनिल कुमार की गला घोट कर हत्या कि गई है नालागढ़ पुलिस ने साइबर सेल व सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस सिस्टम की मदद से हत्या के आरोप में जसमीत उर्फ़ हनीं को पंजाब के किरतपुर साहिब से गिरफ़्तार किया जानकारी के मुताबिक़ जसमीत उर्फ़ हनी ख़ुद भी ट्रक ड्राइवर है और आपसी रंजिश के चलते उसने अनिल कुमार कि गला घोट कर हत्या कर दी 
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंदर ठाकुर ने बताया की बघेरी में जो ट्रक ड्राइवर की हत्या हुई थी उस मामले में जसमीत उर्फ़ हनीं को पंजाब से गिरफ़्तार किया है और अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है आरोपी से अभी पूछताछ चल रही है आगे इस बात का खुलासा होगा कि उसने अनिल कुमार की हत्या क्यों की.

About ANV News

Check Also

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कल से 22 से 31 मार्च  तक  चैत्र नवरात्रों का आगाज

विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कल से 22 से 31 मार्च  तक  चैत्र नवरात्रों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share