नालागढ़ के तहत बघेरी अल्ट्रा टेक सीमेंट कम्पनी की पार्किंग के पास मिले ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में नालागढ़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है आपको बता दें कि 28फ़रवरी को बघेरी अल्ट्रा टेक सीमेंट के पार्किंग के पास एक ट्रक ड्राइवर का शव मिला था जिसकी पहचान अनिल कुमार उर्फ़ विक्की पुत्र राकेश कुमार न्यू मलिकपुर पंजाब के रूप में हुई थी.
पुलिस ने जब शव का पोस्टमाट्रम करवाया तब पता चला था की अनिल कुमार की गला घोट कर हत्या कि गई है नालागढ़ पुलिस ने साइबर सेल व सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस सिस्टम की मदद से हत्या के आरोप में जसमीत उर्फ़ हनीं को पंजाब के किरतपुर साहिब से गिरफ़्तार किया जानकारी के मुताबिक़ जसमीत उर्फ़ हनी ख़ुद भी ट्रक ड्राइवर है और आपसी रंजिश के चलते उसने अनिल कुमार कि गला घोट कर हत्या कर दी
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंदर ठाकुर ने बताया की बघेरी में जो ट्रक ड्राइवर की हत्या हुई थी उस मामले में जसमीत उर्फ़ हनीं को पंजाब से गिरफ़्तार किया है और अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है आरोपी से अभी पूछताछ चल रही है आगे इस बात का खुलासा होगा कि उसने अनिल कुमार की हत्या क्यों की.
Tags driver ki hatya himachal pradesh HIMACHALNEWS nalagarh bgheri ultratech cement
Check Also
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कल से 22 से 31 मार्च तक चैत्र नवरात्रों का आगाज
विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कल से 22 से 31 मार्च तक चैत्र नवरात्रों …