(हिमाचल)- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट का शेड्यूल जारी हुआ। लाइसेंस बनवाने के लिए लोग परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन ऑनलाइन साइट पर स्लॉट बुक करवा सकते हैं।
वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम(SDM) सदर मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि 9 एवं 22 फरवरी 2023 को रिवालसर रोड
पर ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म के साथ फोटो लाना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने बताया कि नौ फरवरी को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए तीन फरवरी तथा 22 फरवरी को होने वाले टेस्ट के लिए 16 फरवरी को सुबहे10 बजे से परिवहन डॉट जीओवी डॉट आईएन के माध्यम से स्लॉट बुक करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ।