जीरकपुर । बलटाना गार्बेज कलेक्टिंग प्वाइंट एक खाली पड़ी प्राइवेट लैंड के नजदीक बना हुआ था। जहां लोगों द्वारा भारी मात्र में कूड़ा गिराया जाता था। कूड़ा ज्यादा होने के कारण सारा कूड़ा सड़क पर ही फैल जाता था। क्योंकि यहां बना गार्बेज कलेक्टिंग काफी छोटा है। जिस कारण यह समस्या आ रही थी। जो कि पिछले काफी समय से चल रही थी और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत कई बार काऊंसिल से भी की गई के इसका कोई स्थाई हल किया जाए। लेकिन कुछ दिन पहले ही प्राइवेट जमीन मालिक ने अपनी जगह पर 8 से 9 फीट उंची कर दी जिस से सड़क पर फैलने वाले कूड़े से लोगों को राहत मिल जाएगी। वहीं लोगों का कहना है की यदि कलेक्टिंग प्वाइंट से साथ की साथ कूड़ा उठाया जाए तो यहां ज्यादा समस्या नही आएगी। डंपिंग ग्राउंड के नजदीक बने घर व दुकान मालिकों ने कहा की अब कम से कम सड़क पर कूड़ा तो नही गिराया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने राहत की सांस ली है।

कूड़े से वक तरफ की सड़क हो जाती थी बंद
स्थानीय लोगों में बताया कि भले यहां डंपिंग प्वाइंट बना हुआ था लेकिन ज्यादातर कूड़ा सड़क पर फैला रहता था। जिस कारण एक तरफ की सड़क पूरी तरह बंद हो जाती थी। वहीं इस सड़क पर फर्नीचर की दुकानें है तो वह अपना समान सड़क पर रख लेते थे जिस कारण दूसरी साइड की सड़क भी बंद हो जाती थी और लोगों को करीब आधा किलोमीटर की सड़क दो जगह से बंद होने के कारण लोगों को जिग जैग घूमकर जाना पड़ता था। जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती थी। लोगों ने कहा की भले प्राइवेट बंदे ने बाउंड्री की है उसकी वजह से लोगों को काफी फायदा होगा। क्योंकि सड़क खाली रहेगी तो आना जाना आसान रहेगा।
यह जगह किसी प्राइवेट बंदे की थी। हमने लोगों को काफी समझाया था की खाली पड़ी प्राइवेट लैंड में कूड़ा न गिराया जाए। अब उस जगह पर बाउंड्री हो गई है तो लोगों को अब कूड़ा कलेक्टिंग प्वाइंट पर गिराना पड़ेगा और हमारी काऊंसिल की टीम रोजाना वहां से कूड़ा कलेक्ट कर डंपिंग ग्राउंड में गिरा देती है। अब ज्यादा समस्या नही आएगी। किसी की प्राइवेट लैंड में जाना हमारे लिए समस्या थी, जो अब दूर हो गई है। उस एरिया में हम आने वाले दिनों में अच्छी प्लानिंग कर रहे हैं।