हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब के 7 जिलों मै बाढ़ के हालत बने हुए है . इनमें होशियारपुर, रोपड़, तरनतारन, कपूरथला, अमृतसर, फिरोजपुर और गुरदासपुर बाढ़ की चपेट में हैं, जिनमें से गुरदासपुर की हालत सबसे गंभीर बनी हुई है. इन हालातों के बीच एक राहत की खबर सामने आई है| (Punjab News)
गुरदासपुर के डीसी ने कहा कि पोंग बांध से जलस्तर कम हो गया है, अब सिर्फ 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों इस बांध से 1.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. उधर, कल शाम गुरदासपुर की एक 15 दिन की बच्ची और उसकी मां को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. सेना की टीम ने गुरदासपुर के बाढ़ क्षेत्र से मां-बेटी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बाढ़ के चरण-2 में स्थिति बिगड़ने से पहले अब तक 5000 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय ब्यास में जलस्तर 744 गेज तक पहुंच गया है, जबकि पानी 2.50 लाख क्यूसिक के करीब बह रहा है। यही वजह है कि इसका असर तरनतारन में भी देखने को मिल रहा है|
हालात को देखते हुए हरिके हेड से पाकिस्तान की ओर पानी छोड़ना शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, कल शाम पाकिस्तान की ओर 2.40 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अगर पाकिस्तान ने इस पानी को रोकने की कोशिश की तो इसका बड़ा असर एक बार फिर फिरोजपुर में देखने को मिलेगा| (Punjab News)