सिरमौर भारी बरसात में किसान व बागलाने से सावधानी बरतने की की अपील
जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह के अंतर्गत वार्ड सदस्य ओमप्रकाश शर्मा ने गिरी नदी व पाल्लरखंड्ड के नजदीक बसे ग्रामीण को आग्रह किया है कि नदी के समीप ना जाएं

पशुपालन किसानों को भी हिदायत दी है कि अपने मवेशियों को ध्यानपूर्वक से रखें भारी बारिश में भूस्खलन हो सकता है
गौरतलब है कि पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय किकंरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय कुमार ने सभी जिला व प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि भारी बरसात में सावधानी बरतें
