Breaking News
Himachal News

Himachal News: हमीरपुर के भौंखर पंचायत में भूस्खलन होने व डंगे गिरने से सात घरों पर मंडरा रहा खतरा|

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी हैं. प्रदेश में भारी बारिश के कारण काफी नुक्सान हुआ हैं साथ ही कई लोगों की तो इस कारण जान ही चली गई| भोरंज उप मंडल की भौंखर पंचायत में बारिश से 50 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। रिहायशी मकानों के पास भुस्खलन होने व डंगे गिरने से सात घरों को खतरा मंडरा रहा है। जिसके बाद पंचायत ने नुकसान की रिपोर्ट बनाकर सरकार व प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग करी है। भौंखर पंचायत उप प्रधान नवीन गौत्तम द्वारा बताया गया कि पंचायत के साहरवीं गांव इंद्रलाल के घर के पास भूस्खलन होने से घर की नींव खोखली हो गई है हालांकि, कमरे को खाली करवा लिया गया है। (Himachal News)

डंगा गिरने से बना हुआ खतरा
जबकि इसी गांव के बलदेव के घर से साथ डंगा गिरने से घर पर खतरा मंडरा रहा है। इसी तरह संजीव शर्मा के घर के साथ बारिश से दो बार डंगा गिर गया है और इससे घर पर खतरा बना हुआ है। सौरभ गांव भौंखर का डंगा गिरने का घर के आंगन में बड़ी-बड़ी दरारे आ गई है। इससे परिवारजन घर के गिरने से काफी डरे हुए हैं। प्रकाश चंद का डंगा गिरने, मैरा गांव के रतन चंद का वर्षा जल संग्रहण टैंक भूस्खलन के खोखला हो गया है और केंचुआ शैड़ क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि वीना देवी गांव बाड़ी चौक के घर के पास भूस्खलन होने से घर का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा पंचायत के ग्रामीण रास्ते बुरी तरह से खराब हो चुके हैं। इससे पंचायत को काफी नुकसान हुआ हैं।

ग्रामीणों को पेयजल का करना पड़ रहा सामना

पंचायत के गांवों के नलों से तीसरे दिन भी पानी आ रहा है। भौंखर पंचायत के नलों के तीसरे दिन पानी आने से ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उप प्रधान नवीन गौत्तम ने बताया कि पंचायत के गांवों को उठाऊ पेयजल योजना जख्योल-द्वितीय से पानी की सप्लाई आती है लेकिन योजना की मुख्य पाइप टूटने से पानी की सप्लाई कम हुई है। उधर जल शक्ति विभाग लदरौर के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह पठानिया का कहना है कि टूटी हुई पाइप को ठीक कर दिया गया है। वही दूसरी ओर देखे तो अभी तक हिमाचल में बारिश का कहर जारी हैं जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा जिससे प्रदेश में तबाही मची हुई हैं. साथ ही हिमाचल प्रदेश से सटे राज्य पंजाब में भी इसका प्रकोप देने को मिला हैं और इस बार हिमाचल की बारिश के कारण काफी नुक्सान हुआ हैं| (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: कला अध्यापक राजेंद्र कुमार के जज्बे को सलाम

सरकाघाट। अपने विषय और छात्रों से गहरा लगाव रखने वाले सेवानिवृत कला अध्यापक राजेंद्र कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share