औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन मे पुल ढहने और सड़कें बंद होने के बाद पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। थाना प्रभारी बद्दी व बरोटीवाला ने बताया कि बरसात के मौसम में एनएच 105 और एमडीआर-7 रेड लाइट चौक बद्दी, सिक्का होटल, टोल बैरियर बद्दी, लक्कड़ पुल, झाड़माजरी, बरोटीवाला पर भारी यातायात और पैदल यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। (Himachal News)
बद्दी पुल काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे दैनिक यातायात काफी प्रभावित हुआ है और आम जनता के साथ-साथ उद्योगपतियों को भी वहां आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए भारी वाहन, मालवाहक वाहन, धीमी गति से चलने वाले वाहन यानी ट्रक, ट्रॉला, ट्रैक्टर, ट्रॉली, जेसीबी और हाइड्रा (रूट बसों, कर्मचारियों को ले जाने वाली औद्योगिक बसों और शैक्षणिक संस्थान स्कूल बसों को छोड़कर) रेड लाइट चौक बद्दी, सिक्का होटल, टोल बैरियर बद्दी, लक्कड़ ब्रिज, झाड़माजरी, बरोटीवाला बद्दी पर सुबह 7:30 से 10:30 बजे के बीच भारी वाहनों के चलने पर प्रतिबंध है। आपातकालीन सेवा वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। यह आदेश लागू कर दिए गये हैं। (Himachal News)