हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. इस बार मानसून सीजन ने हिमाचल में तबाही मचाई हुई हैं. जिसके चलते प्रदेश में भूस्खलन, बाढ़ और बदल फटने जैसी घटनाएं हुई. इसी को देखते हुए संकटग्रस्त लोगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण और मानवीय सहायता के एक उल्लेखनीय उदाहरण में हिमाचल सरकार ने शनिवार यानी आज (26 अगस्त) को बाली चौकी उपमंडल के आपदाग्रस्त क्षेत्र खोलानाल की दो गर्भवती महिलाओं को एयरलिफ्ट कर जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। (Himachal News)
नगवाईं राहत शिविर में थीं महिलाएं
ये महिलाएं अपने परिवारों के साथ बीते कल से नगवाईं राहत शिविर में थीं। मुख्यमंत्री सुक्खू के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह करीब 8 बजे दोनों महिलाओं को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भुन्तर एयरपोर्ट से लिफ्ट कर मंडी अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्राप्त हो सकी। दोनों महिलाओं के पति भी उनके साथ रहे।
सुरक्षा और स्वास्थ्य रक्षा पर ध्यान दे रही सुक्खू सरकार
हिमाचल सरकार संकट के समय में केवल तत्काल राहत ही नहीं बल्कि समग्र दृष्टिकोण से प्रत्येक जीवन की सुरक्षा और स्वास्थ्य रक्षा पर ध्यान दे रही है। सुक्खू सरकार के राहत भरे कदम संवेदनशीलता भरे स्पर्श और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से लोगों की सहायता तथा जन सेवा के प्रति समर्पण भाव से प्रेरित हैं और सुक्खू सरकार पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश में लगे है| (Himachal News)