Breaking News
NHIA

एन एच आई ए की लापरवाही के चलते भेडखड में टूटे लोगों के घर, लोग घरों को छोड़कर दर दर भटकने पर मजबूर|

नूरपूर, (संजीव महाजन) विधानसभा ज्वाली क्षेत्र की पंचायत ब्लाह कोटला की पंचायत भेडखड में रहने वाले लोगों की स्थिति भयानक है और तस्वीरें भी डराने वाली है भेडखड में चार घर पठानकोट मंडी फोरलेन का कार्य के चलते तथा लगातार हो रही भारी बरसात के चलते गिरने के कगार पर हैं| (NHIA)


घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं लोग घरों को खाली करके यहां वहां दिन गुजारने को मजबूर हैं स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग इसकी शिकायत फरवरी मार्च से लगातार माननीय डीसी कांगड़ा , प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएच ए आई ,एसडीएम ज्वाली से कर रहे हैं परंतु किसी ने हमारी बात नहीं सुनी, हमारे घरों के नीचे सीधी सीधी कटिंग करके हमारे घरों के लिए खतरा पैदा कर दिया जिसका नतीजा हम आज भुगत रहे हैं|


लोगों का कहना है कि एन एच वालों ने जिस पहाड़ी पर उनके घर हैं उसके ठीक नीचे सीधी कटिंग की है तथा सेफ्टी दिवार भी नहीं लगाई जिस कारण वहां पर लगातार भूस्खलन हो रहा है उन्होंने कहा कि आज वह इस कगार पर पहुंच गए हैं कि वह कभी भी जमींदोज हो सकते हैं लोगों ने सारा दोष एनएचएआई और जिला कांगड़ा प्रशासन के ऊपर लगाते हुए कहा कि हमारी जनता की एक भी ना सुनकर जीवन भर की पूंजी हमारे आशियाने पूरी तरह से तबाह कर दिए हैं| (NHIA)


अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार के सह निदेशक राजेश पठानिया ने बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर और एनएच के इंजीनियर से जब इस बारे बात की तो उन्होंने कहा कि हमें आधे पैसे दें तो ही हम वहां पर सुरक्षा दीवार लगा सकते हैं जो कि सरासर अन्याय है उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से एवं स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री माननीय चंद्र कुमार जी से निवेदन किया कि वह कृप्या यहां पर आकर अपने लोगों की सुध ले उन्होंने कहा कि जनता लाचार है वह केवल निवेदन कर सकती है जबकि एनएचएआई बेलगाम है किसी की नहीं सुनती और जिला कांगड़ा का प्रशासन उनके आगे लाचार है| उन्होंने कहा कि जल्द सुरक्षा दिवार लगावा कर घरों का बाकी का नुकसान होने से बचाया जा सकता है तथा प्रशासन उनको घरों और जमीन के बर्बाद होने का मुआवजा दे|

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share