Sunday , September 8 2024
Breaking News

मेघालय में चुनाव प्रचार के दौरान CM संगमा ने चुनावी बॉन्ड की तरफदारी की ,स्थानीय लोगों के साथ किया डांस

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने तुरा में स्थानीय लोगों के साथ डांस किया। उन्होंने चुनावी बॉन्ड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उनके साथ मौजूदा सांसद और एनपीपी के उम्मीदवार अगाथा संगमा भी मौजूद थे।

कॉनराड संगमा ने चुनावी बॉन्ड की तारीफ करते हुए कहा, “चुनावी बॉन्ड का उद्देश्य चुनावी फंडिंग में पारदर्शिता लाना है। मुझे लगता है कि यह एक सकारात्मक कदम है। इसने किसी विशेष कंपनी के साथ विशिष्ट पार्टी का नाम जुड़ने से रोका है। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी के नामों का खुलासा कर दिया है। मैं अभी भी अपने इस विचार पर कायम हूं कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम था।”

लोकसभा चुनाव को लेकर संगमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें विश्वास है कि हम मेघालय के शिलॉन्ग और तुरा सीट पर जीत हासिल करेंगे। पिछले छह वर्षों में विशेषकर मेघालय के गारो हिल्स में एनपीपी द्वारा किए गए काम से यह स्पष्ट है। हमारे सांसद अगाथा संगमा ने इन विकास योजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे हमारे सांसद के समर्थन में वोट दें।”

कॉनराड संगमा ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है जिस वजह से एनपीपी बड़े अंतर से जीत हासिल कर सकती है।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *