Breaking News

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आचार्य ने गुरु के महत्व के बारे में बताया

(सुभाष चंदेल)- जिला बिलासपुर की सीमा से सटे मस्सेवाल में चल रही मदभागवत कथा के दूसरे तीसरे दिन अचार्य नीलकंठ कौशल महाराज ने अपने मुखारविंद से सत्संग रूपी वर्षा करते हुए भक्तों से कहा की बिना गुरु से जन्म मरण के चक्कर से मुक्ति नहीं मिलती,

और हमें गुरु से नामदान लेकर नाम का सुमिरन करना चाहिए,
गुरु द्वारा दिए गए नामदान से ही मोक्ष प्राप्त होता है,

बताते चलें कि श्रीमद् भागवत कथा हर साल की भांति जिला परिषद के सदस्य और क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी मान सिंह धीमान और उनके परिवार द्वारा कराई जाती है,

कथा के तीसरे दिन श्री कृष्ण जी के भजनों पर श्रद्धालु नाचने को मजबूर हो गए एक से एक सुंदर भजन,, चल वृंदावन , चलिए गवा़ंडनै,,,,,मुरलीया दा नजारा ओ मोहन,,,, पर भगतों ने खूब , नृत्य किया,

इस मौके पर कौडांवाला पंचायत के उपप्रधान भजन लाल ठाकुर , प्रमुख समाज सेवी और ट्रांसपोर्टर गुलजार सिंह ठाकुर ने भी श्रीमद् भागवत कथा को सुनकर भगवान का आशीर्वाद लिया.

About vira

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share