छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल ने आज विभिन्न अलग अलग शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्र छात्राओं को जननायक जनता पार्टी के 2023- 2024 के वार्षिक कैलेंडर बाटें और पानीपत के सभी कॉलेजों में जाकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कैलेंडर इनसो प्रत्येक छात्र छात्राओं तक पहुंचाएगी इनसो छात्र नेता देशवाल ने बताया की जजपा प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय सिंह चौटाला ने इनसो के छात्र नेताओं को यह कैलेंडर देकर प्रत्येक शिक्षण संस्थान में पहुचाने का आदेश दिया गया है इनसो छात्र नेता ने बताया की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हमेशा छात्रों के साथ एक लगाव रहा है और हमेशा छात्रों की समस्या को हल करवाने का काम किया है छात्रों के हजारो बड़ी समस्याओं का दुष्यंत चौटाला ने सांसद रहते अब डिप्टी सीएम तक हल करवाने का काम किया है इसलिए इनसो ने दुष्यंत चौटाला के ये कैलेडर प्रत्येक कॉलेज में छात्रों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है इस अवसर पर पंकज घणघस, सावन जागलान, युवराज देशवाल, मोहित, राजा नैन, अनिल दहिया, सुमित शर्मा समेत काफी छात्र मौजूद थे
