करनाल में पिछले पिछले काफी दिनों से ई टेंडरिंग और राइट टु रिकॉल को लेकर कर रहे,विरोध वही सरपंच बैठे धरने पर ई टेंडरिंग और राइट टु रिकॉल का कर रहे सरपंच विरोध ! मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन ! अगर सरकार ने बात नही मानी तो आने वाली एक तारीख को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के आवास का करेगे घेराव !
ई-टेंडरिंग के विरोध में सड़कों पर उतरे सरपंच दी सरकार को चेतावनी एक मार्च को करेंगे सीएम हाउस का घेराव ! ई-टेंडरिंग को लेकर पिछले 30 दिनों के धरने के बाद अगर हरियाणा सरकार चुप्पी साधे है ! तो ऐसे में सरपंचों ने तेवर कड़े कर लिए हैं ! सरपंचों ने एक मार्च को सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दे दी है ! आज करनाल जिले के सभी सरपंचों ने शहर की सड़कों पर रोष प्रदर्शन करके उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा !
विधानसभा सत्र तक अगर सरपंचों के हक वापस नहीं दिये तो प्रदेशभर से सभी सरपंच एक मार्च को चंडीगढ़ पहुंच कर सीएम हाउस का घेराव करेंगे ! उन्होंने कहा कि अगर विधायकों ने सरपंचों के हकों की आवाज को विधानसभा मे नहीं उठाया तो इसका खमियाजा 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अधिकारियों पर दबाव बनाकर पंचायतों से प्रस्ताव मांग रही है जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है