Sunday , September 15 2024
Breaking News

Uttarkashi Earthquake : उत्तरकाशी में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर की मापी गई 3.0 तीव्रता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप से हिली धरती, भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला मुख्यालय सहित पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप के कारण किसी भी तरह की अनहोनी की खबर सामने नहीं आई हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल द्वारा बताया गया कि सभी तहसील थाना चौकियों से डेल्टा के जरिए दूरभाष से सूचना ली गई है, जिसमें भूकंप के कारण कहीं भी किसी भी जनहानि व पशु हानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में सोमवार की सुबह लगभग 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप के कारण किसी भी तरह का कोई नुक्सान होने की खबर सामने नहीं आई हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, जिले में सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई हैं। हालांकि, भूकंप के कारण किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ हैं।

About admin

Check Also

पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *