नेपाल में एक बार फिर भूकंप से धरती हिली। नेपाल में आज भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, नेपाल में आज रविवार सुबह 7:39 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 6.1 भूकंप की तीव्रता मापी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप रविवार यानी आजआया था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी। समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार, जिस समय नेपाल में तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए, उसी वक़्त सभी लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। हालांकि, इस बार भूकंप के कारण अब तक किसी के भी हताहत होने की ख़राब सामने नहीं आई हैं।
चार बर लगे भूकंप के झटके
आपको बता दे, जिस दौरान नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए, उस वक्त वहां लोग दुर्गाष्टमी त्योहार मनाने की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान सुबह के करीब 7:39 मिनट पर पहला भूकंप आया। जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। इसके बाद दूसरा भूकंप का झटका 4.2 तीव्रता का 8:08 मिनट आया और वही इसके 20 मिनट बाद, तीसरा भूकंप का झटका सुबह 8:28 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.3 रही। इसके बाद 8:59 मिनट पर चौथी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप के दर के कारण सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए थे। नेपाल में आज एक ही दिन में चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी के भी हताहत होने की ख़राब नहीं हैं।
7 अक्टूबर को भी आया था भूकंप
हालांकि, आपको बता दें इससे पहले नेपाल में 7 अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए लगे थे और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई थी।आपको बता दें कि नेपाल भूकंप प्रभावित क्षेत्र है। यहां आए दिन भूकंप आता रहता है। साल 2015 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इस दौरान लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और उस वक़्त नेपाल को काफी भारी नुक्सान को झेलना पड़ा था।