Breaking News
Earthquake in Morocco

Earthquake in Morocco : मोरक्को में भूकंप से कांपी धरती, मलबे में दबकर 800 से अधिक लोगों की हुई मौत

शुक्रवार (8 सितबंर) मोरक्को में देर रात आए भयावक भूकंप ने पूरा देश हिला कर रख दिया। भूकंप इतना खतरनाक था कि कई लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई. अब तक 820 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है। वहीं, 600 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, देश के आंतरिक मंत्रालय के कहा कि ‘भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है।’

भूकंप इतना जोरदार था कि लोग तुरंत लोग घबराकर तुरंत अपने-अपने घर छोड़कर भाग गए। भूकंप के कारण ऐतिहासिक इमारते शासतिग्रस्त हो गई हैं और बिजली की कटौती भी हो गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप रात 11:11 बजे (2211 GMT) मार्राकेश से 44 मील (71 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई पर आया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

अफ्रीकी देश मोरक्को मे आए भयावक भीषण भूंकप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।’

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि रात 11:11 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.8 थी, जो झटकों के साथ कई सेकंड तक रहा। मोरक्को के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी और चेतावनी नेटवर्क ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7 मापी, जबकि अमेरिकी एजेंसी ने भूकंप के 19 मिनट बाद 4.9 तीव्रता के झटके की सूचना दी। मोरक्को के लोगों ने कई वीडियो पोस्ट किए जिसमें कुछ इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं और ऐतिहासिक इमारतों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। इस भूकंप के कारण मोरक्को देश में तबाही मच गई, कई लोग के मलबे में दबने से मौत हो गई. हालांकि, अभी भी कई लोगों की लापता होने की संभावना जताई जा रही हैं|

About ANV News

Check Also

Chandigarh News

खादी आउटडेटेड नहीं बल्कि फैशन है, करोड़ों को रोजगार भी देने में सक्षम – सूद

चंडीगढ़। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share