लुधियाना, 24 अगस्त 2023: लुधियाना में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के घर पर ईडी ने छापेमारी की. सुबह-सुबह भारी संख्या में पुलिस ने लुधियाना के मॉडल गांव कोचर बाजार के पास पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर को घेर लिया| इस मंत्री पर पहले भी अनाज घोटाले के भारी आरोप लगे थे, जिसमें विजिलेंस की कार्यवाही भी चल रही है और कई महीने जेल में बिताने के बाद आशु जमानत पर बाहर आ गए हैं| (Ludhiana News)
