कोहिनूर इमारत मामले ने एकबार फिर तूल पकड़ ली है। इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के संस्थापक राज ठाकरे मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने राज ठाकरे को नोटिस जारी कर 22 अगस्त को पेश होने के आदेश दिए हैं। साथ ही इसी मामले में शिवसेना(Shiv Sena) नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी को भी 19 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।ईडी के नोटिस के संबंध में आज उन्मेश जोशी ईडी के दफ्तर पहुंचे। ई़डी ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे एक नोटिस मिला है और मैं आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से मिलने आया हूं। ईडी द्वारा मुझे कोई प्रश्नावली नहीं भेजी गई थी। मैं उनके साथ सहयोग करूंगा। यह कोहिनूर (कोहिनूर निर्माण मामले) के बारे में होना चाहिए।’