महेंद्रगढ़ के गांव जाट पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में चल रही इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल महिला प्रतियोगिता में प्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिरकत की । इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा भी उनके साथ रहे। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों से करीब 55 टीमें भाग ले रही है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही है । उन्होंने कहा कि हरियाणा का आने वाला आगामी बजट सत्र किसान, व्यापारी, कर्मचारी , गांव , मजदूर व प्रदेश के हित में आयेगा । वही कार्यक्रम में मंत्री ने घोषणा की हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को बसों की कोई भी दिक्कत ना आए इसके लिए पर्याप्त बसें चलाई जाएंगी।
इस मौके पर पत्रकारों के महेंद्रगढ़ में नवनिर्मित सब डिपो के शुरू ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा की एक महीने बाद सभी खामियां दूर कर नई बसों के साथ सब डिपो का उद्घाटन किया जाएगा ताकि आसपास के क्षेत्र से कॉलेज आने जाने में ग्रामीणों को शहर में आने जाने के लिए किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।