Breaking News

शिक्षा खण्ड कफोटा रहा प्रदेश भर में प्रथम

(विजय आज़ाद)- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा खण्ड कफोटा का एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम,खण्ड मासिक समीक्षा बैठक एवं सामुदायिक सहभागिता सम्मान समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में आयोजित किया गया।समारोह में जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट नाहन ऋषिपाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुंदन सिंह शास्त्री महासचिव केंद्रीय हाटी समिति गिरिपार एवं माननीय सदस्य कृषि प्रसार परिषद पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय,रामभज चौहान सेवानिवृत शिक्षक एवं सलाहकार परिषद सदस्य चूड़ेश्वर सेवा समिति तथा लायक राम शास्त्री सेवानिवृत शिक्षक एवं सदस्य अनुशासन समिति एवं सलाहकार परिषद केंद्रीय हाटी समिति उपस्थित रहे।सबसे पहले शिक्षा खण्ड कफोटा के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय,उच्च विद्यालय और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों,मुख्याध्यपकों,प्रभारियों तथा विद्यालय प्रबंधन समितियों के सदस्यों की इन संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन खण्ड परियोजना अधिकारी गुलाब सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी विजय कंवर के संयोजन में किया गया।बैठक में एसएमसी की भूमिका,महत्व एवं दायित्व,निपुण भारत,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,विद्यालय विकास योजना,विद्यांजली,व्यवसायिक शिक्षण,स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार,विद्यालय सुरक्षा,आपदा प्रबंधन,समग्र शिक्षा के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न अनुदानों,शिक्षा की गुणवत्ता,शिक्षण अधिगम प्रक्रिया,समावेशी शिक्षा आदि विषयों पर बीआरसीसी विजय कंवर द्वारा चर्चा की गई।तत्पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के एसएमसी अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान और मुख्य सलाहकार शोभा राम चौहान ने सभी का मार्गदर्शन किया।एसएमसी सदस्यों और विद्यालय प्रभारियों के लिए एक खुला समस्या सत्र रखा गया जिसमें एसएमसी अध्यक्षों,सदस्यों और प्रभारियों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गईं।

मासिक समीक्षा बैठक के समिति प्रशिक्षण के अंतर्गत गोपाल ठाकुर प्रवक्ता हिन्दी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति,विद्यालय विकास योजना एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।बीआरसीसी प्राइमरी बलबीर सिंह ने समिति की भूमिका एवं कार्य,निपुण भारत,प्री प्राइमरी शिक्षा पर सत्र लिया।प्रवक्ता रमेश चौहान द्वारा विद्यांजली 2.0,हेल्थ एंड वेलनेस तथा विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन पर सत्र लिया गया।डाइट नाहन से आए प्रवक्ता एवं विद्यांजली समन्वयक हिमांशु भारद्वाज ने विद्यालय विकास में समुदाय की भूमिका एवं विद्यांजली 2.0 के अंतर्गत स्वयंसेवी पंजीकरण,विद्यालय पंजीकरण और पंजीकृत स्वयंसेवियों द्वारा किए जा सकने वाले सहयोग विषय पर विस्तार से मार्गदर्शन किया गया।

समिति प्रशिक्षण के बाद सामुदायिक सहभागिता सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले विशिष्ट अतिथि कुंदन सिंह शास्त्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि आज केपरिवेशमेंविद्यार्थियों,अभिभावकों,शिक्षकों और एसएमसी सदस्यों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती सोशल मीडिया से है जिसमें बच्चे समय तो सबसे ज्यादा बिताते हैं पर यह तय नहीं कर पाते कि उनके लिए क्या उपयोगी है और क्या नहीं। ऐसे में अभिभावक और शिक्षक की भूमिका बढ़ जाती है।तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि रामभज चौहान ने नशे की बुराइयों,बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने वाले जंक फूड आदि की चुनौतियों से निपटने के लिए समुदाय को जागरूक होना होगा जिससे आज के विद्यार्थी और कल के भविष्य को बचाया जा सके और उनकी मेधा का उचित विकास किया जा सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा ने सबसे पहले शिक्षा खण्ड कफोटा को समग्र शिक्षा अभियान,शिक्षण अधिगम की गुणवत्ता,अनुश्रवण एवं बेहतरीन प्रबंधन हेतु हिमाचल प्रदेश में दिसंबर,2022 के लिए प्रथम स्थान हासिल करने और जिला सिरमौर में लगातार तीन क्वार्टर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीपीओ कफोटा,बीआरसीसी कफोटा एवं बीईईओ कफोटा सहित समस्त शिक्षक शक्ति,एसएमसी सदस्यों तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार किसी दुर्गम और ग्रामीण शिक्षा खण्ड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर का भी नाम रोशन किया है। इन्हीं प्रयासों के चलते जिला सिरमौर भी अगस्त,2022 में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल कर पाया था और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा।समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और दिए जाने वाले विविध अनुदानों के बारे में विस्तार से जानकारी गई और शिक्षण अधिगम की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया गया।

विद्यालय एवं विद्यार्थी के हित में किए गए सहयोग के लिए संयुक्त रूप से एसएमसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठोंठा एवं युवा मंडल ठोंठा को विद्यालय में डेस्कटॉप कंप्यूटर सेट कंप्यूटर टेबल सहित दान करने हेतु सम्मानित किया गया।अमित कुमार और निरंजना शर्मा को राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुद्दी के विद्यार्थियों को स्वेटर दान करने,रमेश चौहान प्रवक्ता अर्थशास्त्र कफोटा को कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को होम वर्क डायरी दान करने,अनिल कुमार निवासी पभार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय पभार के विद्यार्थियों को स्वेटर दान करने और जोगेंद्र पुंडीर निवासी दुगाना को बीआरसीसी कार्यालय कफोटा को जमीन दान करने हेतु सम्मानित किया गया।समारोह के सबसे बड़े आकर्षण शिक्षा खण्ड कफोटा के खण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक कार्यालय (उच्च) द्वारा की गई अनूठी पहल के अंतर्गत खण्ड स्तर पर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना था।दसवीं कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ की छात्रा गौरिका शर्मा सुपुत्री माम चन्द को सत्र 2021-22 के लिए खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने हेतु 1100 रुपए की नकद राशि,सामान्य ज्ञान की एक पुस्तक और स्मृति चिन्ह भेंट प्रदान कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।बारहवीं कक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ की छात्रा आरुषि सुपुत्री प्रेम सिंह को 2100 रुपए की नकद राशि,ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी और स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।सबसे अंत में हिमाचल प्रदेश और जिला सिरमौर में समग्र शिक्षा के क्षेत्र में दिसंबर,2022 के दौरान प्रथम स्थान हासिल करने हेतु बीपीओ, बीईईओ एवं बीआरसीसी कफोटा को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में एसएमसी कफोटा के अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों और सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया गया और विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत तथा पहाड़ी गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी गई जिसके लिए उन सभी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर 26 अप्पर प्राइमरी विद्यालयों के प्रभारी,एसएमसी अध्यक्ष,सदस्य,डाइट समन्वयक डॉक्टर शैली गोपाल, एकता सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनौर के प्रधानाचार्य हंसराज ध्यानी,खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अधीक्षक रंगी लाल ठाकुर,राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला कफोटा के केंद्रीय मुख्य शिक्षक फतेह सिंह,प्रवक्ता सुरेश कुमार,राम लाल,रमेश कुमार,राजेश कुमार,कश्मीर सिंह,मोहन कुमार,प्रताप चौहान,कबूल चौहान, डीपीई सुरेश पुंडीर,प्रभारी आत्मा राम चौहान,राजेश परमार,सुरेंद्र चौहान,राजेंद्र पुंडीर,हंसराज शर्मा,सतीश कंवर,जोगेंद्र सिंह,रीना,निरंजना,अनीता,राम पाल टीजीटी,कुलदीप टीजीटी,प्रवेश एलटी,ओम प्रकाश पीईटी,मोहन आईटी शिक्षक,ललिता एलटी,अजय कंवर वीटी,रीना पुंडीर वीटी,वीरेंद्र डाटा एंट्री ऑपरेटर,रीना अकाउंटेंट,सुरेश कुमार जेबीटी एवं सुमन कंवर जेबीटी सहित एक सौ साठ के लगभग लोग और साढ़े तीन सौ के करीब विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About ANV News

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share