Chandigarh : पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त 11096 शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए उनकी एक और मांग मान ली गई है. जानकारी यह है कि, शिक्षा विभाग ने अब उक्त 11096 शिक्षकों पर लगाई गई कुछ शर्तों को हटा दिया है, अब न तो मेडिकल चेकअप होगा और न ही पुलिस वेरिफिकेशन होगा. सरकार ने ये शर्तें हटा दी हैं| (Punjab News)
यहां बता दें कि 7654 और 3442 कर्मचारी संघ लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं कि वे पहले से ही विभाग में काम कर रहे हैं और उनका मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन भी हो चुका है. ऐसे में वह दोबारा इस प्रक्रिया से क्यों गुजर रहे हैं? जहां तक शिक्षकों की बात है तो पंजाब सरकार ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों को केंद्र की बजाय पंजाब का वेतनमान देने के लिए अधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट सब कमेटी फैसला लेगी. कैबिनेट उपसमिति की अगली बैठक 31 अगस्त को बुलाई गई है| (Punjab News)