50 बसें विभिन्न मार्गों पर दौड़ेगी
हरियाणा के यमुनानगर से विभिन्न मार्गों को चलाई गई 50 बसों को शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.यमुनानगर से कई मार्गों पर बसों की कमी के चलते सरकारी बसों नहीं जा रही थी.लेकिन अब यमुनानगर में 50 नई बसों को अलग-अलग मार्गों पर भेजा जा रहा है.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवर पाल गुज्जर ने यमुनानगर बस अड्डा पर इन बसों को विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इन बसों के आने से छात्रों के साथ-साथ अन्य वर्गों को भी सुविधा मिलेगी. सिटी बस सर्विस को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी योजना बनेगी उस पर अमल किया जाएगा.