Breaking News

शिक्षा मंत्री ने ज्वालामुखी में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए भूमि का किया निरीक्षण

हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज ज्वालामुखी के बानू दा खूह नामक स्थान में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जगह का निरीक्षण किया और इस स्थान को शिक्षा के लिए आदर्श बताते हुए विधायक संजय रतन को शीघ्र ही इस भूमि को शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरित करने को कहा ताकि शीघ्र ही फाइल को कैबिनेट में पास करके यहां पर डे बोर्डिंग स्कूल का कार्य शुरू किया जा सके रोहित ठाकुर ने विधायक यादविंद्र गोमा और संजय रतन के साथ लगभग 54 कनाल भूमि का निरीक्षण किया और इसे शिक्षा के लिए बेहतरीन स्थान बताया

 उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की और उन्हें शीघ्र ही भूमि संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए इस मौके पर शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा भी मौजूद थे उनको भी आवश्यक कार्रवाई शीघ्र अमल करने के लिए कहा ताकि इस भूमि पर एक आदर्श शिक्षण संस्थान की स्थापना हो सके विधायक संजय रतन ने शिक्षा मंत्री को बताया कि यहां लगभग 54 कनाल भूमि उपलब्ध है इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में  लोग शिक्षण संस्थान को भूमि उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं जिससे लगभग 100 कनाल भूमि यहां पर उपलब्ध हो जाएगी और एक आदर्श शिक्षण संस्थान क्षेत्र वासियों को मिलेगा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आप के विधायक संजय रतन का सपना यहां पर डे बोर्डिंग स्कूल बनाने का है और कई बार  उनसे इस संदर्भ में बातचीत कर चुके हैं और उनके बड़े भाई हैं उनका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है शीघ्र ही सभी कार्रवाई पूरी की जाएगी और शीघ्र ही ज्वालामुखी में एक शानदार शिक्षण संस्थान जनता को समर्पित कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी चर्चा करेंगे और जिला कांगड़ा में जितने भी डे बोर्डिंग स्कूल जहां जहां खुल रहे हैं वहां पर निरीक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी जा रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा किया जा रहा है जितने भी रिक्त पद है उन्हें भरा जा रहा है शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की भी कमी नजर नहीं आएगी उन्होंने कहा कि नई शिक्षा पॉलिसी के आधार पर छात्रों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने सरकारी स्कूलों के परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि करोना संकटकाल में जहां सरकारी स्कूलों के  वार्षिक परिणामों में जो कमी आई थी उसे अब सुधार कर लिया गया है और निकट भविष्य में इससे भी अच्छे परिणाम सामने आएंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के ऊपर बहुत ध्यान दिया जा रहा है और बजट की कोई कमी नहीं है l इसके उपरांत शिक्षा मंत्री का स्थानीय रेस्ट हाउस में नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष शिव गस्वामी ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान ,शहरी कांग्रेस अध्यक्ष विमल शर्मा, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य गणों नगर परिषद ज्वालामुखी के सदस्य गणों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया l

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग की कॉफी टेबल बुक ‘एक्सपीरियंस द वाटर्स ऑफ हिमाचल’ का विमोचन किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस विभाग में सुधारों के महत्व पर जोर देते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share