हरियाणा के शिक्षा, वन, पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल सोमवार (18 सितंबर) को पानीपत पहुंचे। सबसे पहले वे TDI स्थित शहीद मेजर आशीष के निवास पर पहुंचे। यहां शोक संतप्त परिवार से मिले। परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर इस दुःख की घड़ी में उनका ढांढस बंधाया। सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही मेजर की शहादत पर गर्व भी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश अमर शहीद आशीष का सदैव ऋणी रहेगा।… शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरा प्रदेश अमर शहीद आशीष के परिवार के साथ खड़ा है… शिक्षा मंत्री ने कहा बीते रविवार पानीपत पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही परिवार की आर्थिक मदद और नौकरी की घोषणा कर चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार परिवार के साथ दिन-रात खड़ी है। आपको बता दें कि अमर शहीद आशीष की शहादत के बाद परिवार को शांत बना देने वालों का तांता लगा हुआ है इस कड़ी में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन सीएम मनोहर लाल खट्टर और आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
Tags Education Minister Kanwar Pal Gujjar Haryana haryana latest news HARYANA NEWS haryana news today Haryana news update Panipat
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …