Breaking News
Kanwar Pal Gujjar

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर शहीद मेजर आशीष के परिजनों को सांत्वना बना देने पहुंचे पानीपत

हरियाणा के शिक्षा, वन, पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल सोमवार (18 सितंबर) को पानीपत पहुंचे। सबसे पहले वे TDI स्थित शहीद मेजर आशीष के निवास पर पहुंचे। यहां शोक संतप्त परिवार से मिले। परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर इस दुःख की घड़ी में उनका ढांढस बंधाया। सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही मेजर की शहादत पर गर्व भी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश अमर शहीद आशीष का सदैव ऋणी रहेगा।… शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरा प्रदेश अमर शहीद आशीष के परिवार के साथ खड़ा है… शिक्षा मंत्री ने कहा बीते रविवार पानीपत पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ही परिवार की आर्थिक मदद और नौकरी की घोषणा कर चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार परिवार के साथ दिन-रात खड़ी है। आपको बता दें कि अमर शहीद आशीष की शहादत के बाद परिवार को शांत बना देने वालों का तांता लगा हुआ है इस कड़ी में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन सीएम मनोहर लाल खट्टर और आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

About ANV News

Check Also

Bhartiya Kisan Union (BKU)

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन

सिरसा। किसान भारतीय किसान एकता, बीकेई (BKU) के नेतृत्व में जिलेभर के किसानों ने अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share