महेंद्रगढ़ में पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी स्टेट हाईवे 148बी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने कहा कि नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी स्टेट हाईवे 148बी का निर्माण कार्य बहुत ही तेज गति से किया जा रहा है और यहां पर दिन-रात लगातार काम चल रहा है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अगले कुछ महीनों में ही नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी स्टेट हाईवे 148बी का उद्घाटन करेंगे । उन्होने कहाकि गाव पाली के ग्रामीणो ने सड़क निर्माण के दौरान हो रही समस्याओ से हमे अवगत करवाया है । उन्होंने कहा कि गांव पाली बाबा जयराम दास का धाम है और यह एक बहुत बड़ा आस्था का केंद्र है और हर साल यहां पर बहुत बडे मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं । गांव पाली के स्टेडियम में हरियाणा की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है । मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से निवेदन किया था की स्टेट हाईवे 148b पर गांव पाली के पास ऐसा कोई प्रावधान किया जाए जिससे कि यहां पर ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और जाम से भी छुटकारा मिले । इसीलिए आज हमने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी स्टेट हाईवे 148b के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है । उन्होंने कहा कि मैंने सभी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवा दिया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि की इस समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा ।
एचएसआईआईडीसी अधिकारी सोमबीर दहिया ने कहा कि हमें पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने कुछ समस्याओं से अवगत करवाया है और हमने मौके पर आकर उन सभी समस्याओं को देख लिया है । हमारी हायर अथॉरिटी से बातचीत करने के बाद इसका जो भी संभव हल निकलेगा हम विधिवत रूप से समस्या का हल कर देंगे ।