Breaking News

एक हाथ आशा का इस बार बैटरी से चलने वाले हाथों का फ्री कैंप शुरू

एक हाथ आशा का – इस बार बैटरी से चलने वाले हाथों का फ्री कैंप शुरू , *

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पहले दिन 50 हाथ व 25 टांगो लगाकर हुई शुरुआत

रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, , इनाली फाउंडेशन और रोटरी क्लब ऑफ पूना डाउनटाउन के सहयोग से 150 लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराने के लिए तीन दिन का कैंप आयोजित कर रहा है। इस बार की खास बात है की कृत्रिम हाथ बैटरी से चलने वाला और प्राकृतिक हाथ से मिलता जुलता है। खाने, पीने, लिखने, कंप्यूटर पर काम करने, कार चलाने, बाइक चलाने या अन्य नियमित कार्यों जैसे दैनिक कार्यों को करने के लिए हाथ का उपयोग किया जा सकता है।

यह शिविर 25 और 26 , 27 मार्च, 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, घड़ुआं में आयोजित हो रहा है। रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मिलकर जरूरतमंदों को फ्री हैंड और प्रोस्थेटिक टांगें मुफ्त मुहैया कराने के लिए कैंप लगा रहे हैं।
10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों एवं किसी दुर्घटना में हाथ गंवाने वाले या कट जाने वाले बुजुर्गों के लिए निशुल्क अंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हाथ कोहनी के नीचे विच्छेदन के लिए उपयुक्त हैं। लाभार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

उत्तरी भारत में इस तरह का पहला शिविर है। गौरतलब है कि बैटरी से संचालित हाथ लगने के बाद विभिन्न दैनिक कार्यों को करने में सक्षम होंगे।
रोटरी क्लब सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष आरएस चीमा, आर डी सिंह ने कहा, दुनिया भर में एक महत्वपूर्ण आबादी है, जो हाथों की पहचान करती है और उनके शरीर से अनुपस्थित है।इस अभियान में रोटरी की टीम से पूर्व प्रेजिडेंट आशीष मिढ़ा ,एन एस औलख,पूर्व प्रेसिडेंट आर एस चीमा , पूर्व प्रेजिडेंट आरडी सिंह प्रेसिडेंट बीएस कपूर , इनकमिंग प्रेसिडेंट सुनील कंसल , वेद प्रकाश शर्मा व नरेश जैन आदि जुड़े हैं।

About ANV News

Check Also

राधे राधे ट्रस्ट गुरु का लंगर के दौरान जरूरतमंद को देगा ट्राइसाइकिल

मोगा –(प्रीति धारा )- किसी के दर्द को अपना दर्द समझ उसकी सेवा करने में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share